IND VS BANIND VS BAN

IND VS BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने बिगाड़ दिया है। वहीं, देर रात भारी बारिश होने की वजह से आज सुबह खेल की शुरूआत एक घंटे की देरी से हुई थी। टॉस भी 9 बजे की बजाए 10 बजे हुआ था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बाग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए है।

बता दें कि, टेस्ट के दूसरे दिन भी भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, तीसरे दिन से मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने तीन तेज गेंदबाज को खिलाने का फैसला लिया और आकाशदीप ने उनके फैसले को सही साबित किया और बांग्लादेश टीम के दो विकेट चटकाए।IND VS BAN

बता दें कि, जाकिर हसन और शदमान इस्लाम ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। हालांकि, ज्यादा डॉट बॉल खेल लेने की वजह से जाकिर पर दबाव आया और वह इस दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे। जाकिर को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 24 गेंद में बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे। इसके बाद आकाश दीप ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शदमान इस्लाम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 36 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए।IND VS BAN

By admin