IND VS BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली है। भारत की दूसरी पारी जारी है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत विकेट पर डटे हुए हैं। भारत के अब तक 3 विकेट गिरे हैं और लंच तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 205 रन है साथ ही भारत की कुल लीड 432 रनों की हो चुकी है। पंत 82 और गिल 86 रन पर नाबाद हैं।
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड मिली थी।IND VS BAN