भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेल गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल स्कोर दिया जिसका पीछा करना असंभव सा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में महज सिर्फ 238 रनों पर सिमट गई। बॉर्डर गवास्कर टॉफी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरे पर उसी के घर पर हराया है। इस बार हैट्रिक का मौका है। इस महासीरीज में 5 मैच खेले जाने है। 534 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत बेहद खराब रहीं। जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया 12/3 के स्कोर पर थी। दिन के दूसरे ओवर में चौथा झटका लगा। इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पांचवे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप की। भी सिराज ने 79 के स्कोर पर स्मिथ को ऋषभ पंत के हाथों को कैच आउट करवा दिया। ट्रेविस हेड (89) का विकेट गिरा, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. हेड का विकेट 161/6 के स्कोर पर गिरा।
वहीं, कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श (47) भी पवेलियन लौटे और ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। इसके बाद मेजबान ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।मममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममम