भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतने के लिए भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन टी ब्रेक के बाद मैच शुरू नहीं हो पाया। मैच रैफरी ने बारिश और कम रोशनी को देखते हुए इस मुकाबले को ड्रॉ करने का फैसला किया।
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अश्विन ने रिटायरमेंट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर से बातचीत की, विराट को गले लगाया और इसके बाद रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
बता दें कि, 38 साल के अश्विन ने भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टैस्ट गेंदबाज है, उनके नाम 537 टेस्ट विकेट है। अश्विन से आगे अनिल कुंबले है जिन्होंने कुल 619 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट 37 बार अपने नाम करें है और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड 11 बार अपने नाम कर चुके है, जो मुरलीधरन के बराबर है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतक के बदौलत 445 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके थे, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। कंगारूओं की सधी हुई गेंदबाजी करते हुए भारत को 260 रनों पर ऑलआउट कर दिया। लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी की और 89 रनों के स्कोर पर 7 विकेट पर पारी घोषित कर दी।
BGT सीरीज के पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की, वहीं एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी