भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉर्डर गवास्कर टॉफी की शुरूआत हो गई है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, इस मैच में भारत की तरफ से हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू हुआ जबकि, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ है।

भारतीय टीम की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई है। नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। रेड्डी ने 59 गेंदों पर 41 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने उन्हें उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा ध्रुव जुरेल (11 रन) ही डबल डिजिट में पहुंच सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *