IND VS AUS BGT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है और आज मैच का आखिरी दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित की जिसके बाद भारत को 275 रनों का टारगेट है। भारत को 54 ओवरों में कप्लींट करना होगा। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी के बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, मैच ने एक बार फिर से खलल डाल दिया है।
बता दें कि, भारत की पहली पारी 260 रनों पर ऑलआउट हो गई। कंगारूओ ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। BGT सीरीज के पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की, वहीं एड‍िलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी

By admin