कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस, Playing XI में बड़ा बदलावकप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस, Playing XI में बड़ा बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर टॉफी का दूसरा मुकाबला आज एडिलेड में शुरू होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज मैच का पहला दिन है और यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा यानि कि यह एक डे-नाइट मैच है। फिलहाल भारत 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

बता दें कि, एडिलेड के ओवल में आज बादल छाए हुए है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले एक ही पिंक बॉल टेस्ट मैच एडिलेड में दिसंबर 2020 में खेला गया था जहां भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वैसे भारत के पास इस सीरीज में हैट्रिक लगाने का मौका है क्योंकि, टीम इंडिया ने पिछले 2 दौरों में कंगारुओं को उन्हीं के घर में हाराया है।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव

भारतीय टीम के स्क्वाॉड में 3 खिलाड़ियों की वापसी हुई है। पर्थ टेस्ट में खेले वॉश‍िंंगटन सुंदर, देवदत्त पड‍िक्कल और ध्रुव जुरेल एड‍िलेड टेस्ट से बाहर हैं उनकी जगह रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, रोह‍ित शर्मा और शुभमन ग‍िल की टीम में वापसी हुई है।

एड‍िलेड टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

एड‍िलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

By admin