team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है और एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन आया राम गया राम की तरह जारी है। भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 130 रन है, जडेजा और सुंदर क्रीज पर मौजूद है। वहीं, इस मैच से टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखा है और टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है।

Australia Cricket Team (Getty)

बता दें कि, इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरूआत एक बार फिर से खराब रही। टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा फिर उसके बाद दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी चलते बने। इसके बाद कोहली और गिल ने थोड़ा पारी को संभाला लेकिन लंच से पहले गिल स्लिप में आउट हो गए। लंच के बाद विराट कोहली एक बार फिर से ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरदस्ती खेलने के चक्कर में आउट हो गए। कोहली महज 17 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं, पंत और जडेजा ने पारी को संभाला लेकिन वो भी ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सके पंत 40 रन बनाकर गैरजरूरी शॉट खेलते हुए आउट हो गए और अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा ने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला लिया और अपनी जगह शुभमन गिल को चांस दिया। वहीं, तेज गेंदबाज आकाशदीप पीठ में दर्द के कारण इस मैच से बाहर हुए और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया । वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को इस मैच से बाहर कर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है