Channel 4 News India

यूपी CM का दिल्ली के पूर्व CM को चैलेंज, जवाब में केजरीवाल ने पूछा यूपी में आती है 24 घंटे बिजली

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान 5 फरवरी को होगा,, और 8 को चुनाव के परिणाम आएंगे लेकिन पिछले 27 सालों से सत्ता से दूर बीजेपी इस बार पूरी कोशिश कर रही है. सत्ता में वापिस करने की,, पीएम मोदी से लेकर अमित शाह.. योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली के रण में उतर गए है और दिल्ली जीतने का दावा कर रहे है..
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्टारक प्रचार के तौर पर किराड़ी में जनसभा.. और आम आदमी पार्टी पर जमकर योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला.. योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के काम की उपलब्धियां गिनाई,, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- उनकी पूरी कैबिनेट ने महाकुंभ नगर में गंगा में डुबकी लगाई है. क्या केजरीवाल यहां यमुना में डुबकी लगाने की हिम्मत कर सकते हैं ?
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि.. केजरीवाल ने यमुना को नाला बना दिया. हमने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई.. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने ओखला का विकास नहीं होने दिया, जबकि हमने उत्तर प्रदेश में ‘न्यू ओखला’ के रूप में पूरा नगर विकसित किया.
वहीं योगी आदित्नाथ को अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि.. मैं योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं.. क्या उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली आती है..
हालांकि दिल्ली के रण में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से खलबली मच गई है योगी आदित्यनाथ ने केजरीवा से सीधा सवाल पूछा है.. वहीं केजरीवाल ने जवाब में पूछा डाला है की वहां 24 घंटे बिजली आ रही है या नहीं.. लेकिन कितनी बिजली कहां आ रही है.. ये दिल्ली की जनता जानती है.. और उत्तर प्रदेश की जनता जानती है.. लेकिन 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.. 8 को जनता तय करेगी.. दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार

Exit mobile version