राहुल गांधीrahul gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि, वह केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभाववित लोगों की मदद करने और पारिस्थितिकी से जुड़े मुद्दों के समाधान पर ध्यान दे। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सरकार से यह अनुरोध किया।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह एक भयावह त्रासदी है। सेना अच्छा काम कर रही है। यह बहुत जरूरी है कि हम वायनाड के लोगों की मदद करें। सरकार से आग्रह है कि इस मुश्किल समय में वायनाड के लोगों की मदद करे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि इससे पारिस्थितिकी के मुद्दे भी जुड़े हैं, इनके समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।’’

By admin