हरियाणा में पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा को खुद की टिकट कटने का खतरा सता रहा हैं। शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से टिकट के दावेदार हैं लेकिन इस सीट पर पहली लिस्ट में उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई। पार्टी ने इसे होल्ड कर लिया।
रामबिलास शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर बैठक की जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है कि 6 सितंबर की दोपहर 12 बजे जयराम सदन महाराणा प्रताप चौक पर प्रो. रामबिलास शर्मा आगामी चुनाव के लिए अपने सभी कार्यकर्ताओं-परिवार के सदस्यों के साथ जरूरी बैठक लेंगे।
नवीन जिंदल ने कहा है कि “मैं पार्टी के टिकट वितरण के फैसले को सही मानता हूं, लेकिन मैं अपनी मां के फैसले का भी सम्मान करता हूं”।
हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की इस अनिश्चितता ने राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, और यह देखने की बात होगी कि पार्टी की अंततः क्या रणनीति होती है और इससे रामबिलास शर्मा का राजनीतिक भविष्य किस दिशा में जाता है।