प्रयागराज महाकुंभ के दौरान IIT बाबा की खूब चर्चाए हो रहीं हैं…पिछले कुछ दिनों से IIT बाबा ने अलग-अलग मीडिया चैनल्स को कई इंटरव्यू दिए हैं…वहीं अब उनको लेकर बड़ी खबर सामने आई है…दरअसल ऐसी चर्चाएं हैं कि जूना अखाड़ा ने IIT बाबा को निकाल दिया है….निकाले जाने की असली वजह क्या थी ये किसी को पता नहीं था….हांलाकि ऐसा कहा जा रहा है कि गुरु के प्रति अपशब्दों के प्रयोग के बाद उन पर ऐक्शन लिया गया है।