प्रयागराज महाकुंभ से चर्चित IIT बाबा ने वीडियो प्रसारित कर एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के दौरान मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने सेक्टर-126 थाने में तहरीर दी है।
आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है।
दरअसल महाकुंभ से मशहूर हुए अभय सिंह को एक प्राइवेट न्यूज चैनल पर डिबेट के लिए बुलाया गया था और वहां पर अन्य साधुओं के द्वारा उनकी पिटाई कर दी गई।
अभय सिंह की पिटाई का और बदसुलूकी का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हैरान हैं कि किसी मीडिया हाउस में ऐसे कैसे हो सकता है। डंडे से पीटा, धरने पर बैठे वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद निजी चैनल ने साझा किया है जिसके बाद लोग इसको पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कुछ साधुओं द्वारा अभय सिंह को अपशब्द कहे जा रहे हैं। कोई उनको पाखंडी बोल रहा है तो किसी का कहना है कि वो पाकिस्तानी एजेंट हैं।
मामला बिगड़ता देख वो वहां से जाने लगते हैं लेकिन तभी उनकी पिटाई हो जाती है। इस बीच आईआईटी बाबा भी नाराज हो जाते हैं और एंकर को धक्का देते हैं। फिर डंडे से एक बाबा ने उनकी पिटाई कर दी जिससे वो भड़क गए है। इस सारे मामले के बाद अभय सिंह उसी चैनल पर धरने पर बैठ गए। इस वीडियो के सामने आते ही लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कर रहे हैं और इस पिटाई की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
अभय सिंह के साथ हुई इस घटना के बाद लोगों की अलग अलग राय है। एक ने लिखा, ”एक आईआईटी बाबा ने सारे बाबाओं की पोल खोल दी।” एक ने लिखा, ”इसपर तो जूता बजना चाहिए।” एक ने लिखा, ”इस पिटाई के लिए चैनल दोषी है।” एक ने लिखा, ”इसे मीडिया की मूर्खता कहेंगे इन्होंने चंद बाते क्या बता दी उन्हें पूज्य साधु-संतो के बराबर बिठा दिया।” एक ने लिखा, ”इसको बुलाया ही क्यों।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।