आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल पर सीएम हाउस में कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मालीवाल पर हमले का आरोप प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र विभव कुमार पर है। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया था. इस बीच महिला नेता लगातार मालीवाल के समर्थन में बोल रही हैं.

जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी यूपी में हूं इसलिए मैंने ज्यादा कुछ नहीं देखा है. किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी. इस मुद्दे पर बीजेपी नेता कैसे बोल सकते हैं? भाजपा ने हाथरस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्नाव मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. भाजपा ने हमारी महिला पहलवान के मुद्दे पर कुछ नहीं किया है।’

प्रियंका ने कहा कि अगर सही मायने में कुछ गलत हुआ है तो मैं उस महिला के साथ खड़ी हूं. अगर स्वाति मालिवाल मुझसे बात करना चाहेंगी तो मैं बात करूंगी. अगर केजरीवाल जी को पता है इस मामले के बारे में तो मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल जी कुछ सही कार्रवाई करेंगे. उम्मीद है कि केजरीवाल जी कुछ समाधान ढूंढेगे, जो स्वाति मालीवाल को स्वीकार्य हो. मैं हमेशा से महिलाओं पर किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ बोलती रही हूं. इस मामले पर जो भी एक्शन लिए जाने की जरूरत है, उसे लिया जाना चाहिए.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या गठबंधन हो तो इन्हें दोहरा मापंदड नहीं अपनाना चाहिए. इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *