‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’आज रामलीला मैदान में हो रही है. इस रैली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना पहुंची। दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है, हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया. ये जो उनका 400 पार का नारा है, वो बिना मैच फिक्सिंग के 80 पार नहीं हो सकता है.

 

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा संदेश:

इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन की महारैली में केजरीवाल का संदेश पढ़ा. उन्‍होंने कहा- मेरे पति को जेल में डाल दिया गया. वह जनता की भलाई के लिए लड़ रहे हैं. करोड़ों लोगों के दिल में केजरीवाल हैं.

 

पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा :

इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है. रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार समेत कई बड़े नेता इस महारैली में शामिल हुए हैं.

 

संविधान और लोकतंत्र को बचाना रैली का उद्देश्य:

इस रैली को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘ इंडिया’ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट्स इंक्लूसिव अलायंस’ कि लोकतंत्र बचाओ रैली का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा या फिर किसी मांग को लेकर नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *