SRH और GT

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रविवार को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबाला खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत से गुजरात ने प्वाइंट्स टेबल पर लंबी छलंगा लगाई। वहीं, हैदराबाद की लगातार चौथी हार है।

वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 152 रन ही बना पाई थी। गुजरात ने हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धव्स्त कर दिया था। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा को आउट कर SRH को शुरूआती झटके दिए जिसके बाद रेड्डी (31) और क्लासेन (27) ने महत्तवपूर्ण रन बनाए और आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

IPL 2025 Points Table: Who stands where after SRH vs GT match | Updated  points and net run rate | Cricket News - The Times of India

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत काफी खराब रही। उसे भी दो विकेट जल्दी लगे। साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) के रूप में टीम ने 16 रन के स्कोर में दो विकेट गंवा दिए। वहीं, कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर की 90 रनों की साझेदारी हैदराबाद को मैच से काफी दूर ले गई। गिल ने शानदार कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 61 रन बनाए और सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए।

मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि, “ये हैदराबाद की पारंपरिक विकेट नहीं थी। अपनी पारी में निरंतरता लाना मुश्किल था, अंत में, इस पिच पर उतना स्पिन नहीं हुआ जितना हमने सोचा था। लक्ष्य कम का था हालांकि उन्होंने (गुजरात टाइटंस) अच्छी बल्लेबाजी की।”

इस सीजन में अबतक गुजरात ने 4 मैच खेले हैं और इसमें से 3 में उसे जीत हासिल हुई है। 6 अंकों के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 2 अंकों के साथ हैदराबाद सबसे नीचे है।

ये भी पढ़ें:

IPL 2025 में आज आमने-सामने होगी MI और RCB, बुमराह की आज वापसी तय !

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *