प्रतीकात्मक तस्वीरप्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बारे में सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल यहां एक महिला ने अपने बेटे को डेढ लाख में बेच दिया। उसने ऐसा क्यों किया उसकी मजबूरी अगर आप जानेंगे तो, आपके आंखों में आंसू आ जाएंगे। दरअसल महिला इस मजबूरी में थी कि, एक तरफ उसका सुहाग था और दूसरी तरफ उसका जिगर का टुकड़ा। महिला का पति कैंसर से पीड़ित है। कैंसर का नाम सुनते ही प्राण भी कांप जाते हैं। ऐसे में पति के इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। जिसके लिए उसने अपने तीन महीने के बेटे का ही सौदा कर दिया और बच्चे को बेच दिया। अब आप किसे गलत ठहरा सकते हैं।

कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए बच्चा बेचा

मामला मेरठ के बाबूगढ़ से सामने आया है, जहां रहने वाली नीलम ने अपने बेटे का सौदा किया। नीलम के पति का नाम सुभाष है। दोनों के तीन बच्चे हैं। इनमें से सबसे छोटा बच्चा 3 महीने का है। महिला आर्थिक रूप से परेशान थी और पति बीमार रहता है। नीलम पति का इलाज नहीं कर पा रही थी तो उसकी पड़ोसन ने नीलम को उसके तीन महीने के बच्चे को डेढ़ लाख रुपए में बेचने का लालच दिया। दुधमुंहे बेटे को बेचना एक मां के लिए इससे कठोर निर्णय नहीं हो सकता। लेकिन वक्त के कड़े प्रहार ने उसे तोड़ दिया। खैर, बच्चे को बेचते समय पुलिस ने एजेंट को पकड़ लिया।

मां ने 1.50 लाख रुपये में बच्चे को बेचा

दरअसल नीलम की पड़ोसन ने मेरठ के रहने वाले एक एजेंट अमित से मिलवाया। अमित ने ही नीलम के 3 महीने के बच्चे का सौदा किया और सोनिया नाम की महिला को 1.50 लाख रुपये में बेच दिया। सोमवार को देर शाम मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर सोनिया बच्चे को लेने आई थी। उधर से नीलम अपने 3 महीने के बच्चे को गोद में लेकर रोती रोती पहुंची। तभी ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने दोनों की बात सुन ली और थाना प्रभारी को सूचना दे दी, और मामले का खुलासा हो गया।

हिरासत में एजेंट अमित, बच्चे की मां  नीलम और पड़ोसन कुसुम

फिलहाल पुलिस ने एजेंट अमित,  नीलम, कुसुम, को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान नीलम ने बताया कि उसके पति को कैंसर है और इलाज के लिए पैसे की जरूरत है. इसके लिए ही बच्चे का सौदा करने आई थी। हालांकि पुलिस इस मामले की सभी पहलू से जांच कर रही है। साथ ही इस मामले की जांच बच्चा तस्करी से भी जोड़कर भी की जा रही है। पुलिस मामले की सच्चाई का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें:-

दिल्ली बजट 2025 लाइव: ‘जन आरोग्य योजना में अब दस लाख का बीमा’, सीएम बोलीं- महिलाओं को हर माह 2500 मिलेंगे

 

महाराष्ट्र: ‘कुणाल कामरा की टिप्पणी किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसी’, शिंदे की पहली प्रतिक्रिया

 

 

By Ravi Singh

पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव। कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *