दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू हुई तो विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के बीच ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत आप के कई विधायकों को सस्पेंड कर दिया।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण में पांच प्रमुख चीजों पर सरकार के काम करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, प्रदूषण, यमुना, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितकरण शामिल है। वहीं, उनके अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों न सदन में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।
वहीं, विधानसभा में आज सरकार कैग की 14 रिपोर्ट पेश करेगी जिसमें वित्त, वायु प्रदूषण, शराव विनियम, स्वास्थ्य, शीशमहल सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा शामिल है। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से बीजेपी विधायक शिखा राय ने कहा कि, जिन 14 रिपोर्टस का जिक्र विपक्ष की तरफ से किया जा रहा है उनका विपक्ष ने छुपा रखा था जिसे आज भाजपा सरकार सदन में पेश करेगी और यदि कोई गड़बड़ी नहीं थी तो पिछली सरकार ने इस पेश क्यों नहीं किया? रिपोर्टस सामने आने दीजिए उसके बाद की आगे की कार्रवाई होगी।
बता दें कि, विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि, बीजेपी को लगता है कि, बाबा साहेब से बड़ी पीएम मोदी है और वो उनकी जगह ले सकते है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में अंबेडकर-अंबेडकर बोलते रहते है। कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा के कार्यालय से भगत सिंह और बाब साहेब की तस्वीर हटा दी गई। इन्हें जवाब देना होगा।