चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। अब इस टुर्नामेंट के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है और 15 सदस्यीय टीम में कौन-कौन दावेदार हो सकते है। वहीं, भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है? भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद ही टीम इंडिया 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि, 18 या 19 जनवरी को हो सकता है क्योंकि इन्हीं दोनों दिन बीसीसीआई की बैठक होनी है।
आपको बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है। मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि, जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी उतरेगी संभवत: वहीं टीम चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलने उतरेगी।
अगर बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल का होना तय है। के एल राहुल को विकेटकीपींग करेंगे और उन्हें दोहरी जिम्मेदारी संभालनी होगी। जबकि, टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में जगह मिल सकती है। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के रूप में सैमसन और पंत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
वहीं, भारत के पेस अटैक की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की पीठ की समस्या ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल रखा है लेकिन शमी का फिट होना और उनका इंग्लैंड के वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी में चयन होना लगभग तय माना जा रहा है। मोहम्मद सिराज को भी जगह मिल सकती है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद , मुकेश कुमार और हर्षित राणा को टीम में शामिल कर सकते है।
बता दें कि, टीम में मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ही होंगे। जबकि, बैकअप के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर , रवींद्र जडेजा और रियान पराग के साथ स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों पर ही निर्भर रहेगा। स्पिनर की बात की जाए तो कुलदीप यादव पर भी सबकी निगाहें हैं और वरुण चक्रवर्ती को भी चुना जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की संभावित वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रियान पराग/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित प्लेंइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज