प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई थी। हालांकि मामले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन यहां जो चीज निकल कर आ रही है वो ये है कि ये आग अपने आप नहीं लगी। और ये आग जानबूझकर लगाई गई। ऐसा हम नहीं कह रहे है ऐसा कह रहे है गीता प्रेस के ट्रस्टी ने। उन्होंने कहा है कि, आग को बाहर से उनके शिविर में फेंका गया है। अब उनके इस दावे ने महाकुंभ जैसे विशाल मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए है।