रणजी मैच में विराट ने कमाए इतने रुपये, एक दिन की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रणजी में फ्लोप रहे हो.. लेकिन क्या आपको पता है विराट कोहली ने रणजी मैच खेलकर कितने पैसे कमाए है और विराट कोहली को एक दिन के लिए रणजी खेलने के लिए कितने रुपये दिए गए है मैं आपको बताता हूं, विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी में वापसी करी थी, विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे, सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए,, लेकिन इस रणजी मैच खेलने के लिए bcci और ddca ने कितने रुपये दिए है…
दरअसल रणजी खेलने वाले खिलाड़ियो का वेतन भी bcci के सालाना कॉन्ट्रैक्ट की तरह वेतन ग्रेड की हिसाब से होता है.. रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को चार अलग-अलग श्रेणियों के तहत bcci पैसे देती है… 40 से अधिक फर्स्टक्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक मैच खेलने के लिए हर दिन 60,000 रुपये मिलते हैं. 21-40 फर्स्टक्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक मैच खेलने के लिए हर दिन 50,000 रुपये मिलते हैं. 20 से कम फर्स्टक्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 40,000 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, टीम के सदस्यों को उनके अनुभव के आधार पर प्रति दिन 20,000-30,000 रुपये का भुगतान किया जाता है… लेकिन क्या विराट कोहली को भी एक दिन का 60 हजार रुपये मिले थे,,
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में रणजी के कुल 23 रणजी मैच खेले है.. और कुल 140 फस्ट क्लास मैच खेले है… लेकिन दिल्ली और रेलवे के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली को 60 हजार रुपये प्रतिदिन का दिया गया था,, और विराट कोहली को चार दिन के हिसाब से विराट कोहली की कुल कमाई 2 लाख 40 हजार रुपये हुई… ।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 10 हजार फैंस के लिए एंट्री फ्री रखी गई थी. और विराट कोहली को देखने के लिए पहले दिन 28 हजार से ज्यादा लोग अरुण जटेली स्डेटिडम में पहुंचे थे… ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *