अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लिए जिन्होंने लगाए थे नारे, उनका हुक्का-पानी बंद करने का ऐलान किया है। ट्रंप ने स्टूडेंट वीजा कैंसिल करने के लिए भी कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। वहीं, अब डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने आतंकी संगठन हमास के समर्थकों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। दरअसल अमेरिका की ट्रंप सरकार सभी ‘हमास समर्थकों’ के छात्र वीजा रद्द करने जा रही है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए एक आदेश दिए हैं।