दिल्ली में 'एकता दौड़' का आयोजन, गृह मंत्री अमित शाह ने  सरदार पटेल को किया याददिल्ली में 'एकता दौड़' का आयोजन, गृह मंत्री अमित शाह ने  सरदार पटेल को किया याद

दिल्ली में धनतेरस के मौके पर मंगलावर को ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में 8 हजार लोग शामिल हुए। अमित शाह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2015 से हर 31 अक्टूबर को महान सरदार पटेल की याद में देश की अखंडता, एकता और देश को संकल्पित करने के लिए एकता दौड़ का आयोजन करने का फैसल किया और तब से आज तक पूरा देश ने सिर्फ ‘एकता दौड़’ से देश की एकता के लिए संकल्पित होता है, बल्कि अपने आप को भारत माता की सेवा में समर्पित भी करता है। ‘एकता दौड़’ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा अब ‘एकता दौड़’ विकसित भारत की एकता का संकल्प भी बन चुका है।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना भी मौजूद रहे. उनके साथ-साथ दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी कार्यक्रम में पहुंचीं।

By admin