भोपाल : शराब के शौकीनों के लिए जरूरी सूचना, होली और रंगपंचमी के त्योहार पर राजधानी के सभी शराब दुकानें बंद रहेंगे। जिसको लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। 25 मार्च को पूरे दिन अंग्रेजी व देसी शराब, बीयर, माडल शाप, भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

शाम पांच बजे के बाद खुलेगी दुकाने

बता दें कि जारी आदेश के तहत ये सभी शराब दुकाने शाम को पांच बजे के बाद खोली जा सकेंगी। जो की रात 10 बजे तक संचालित की जाएगी। इसके साथ ही 30 मार्च रंगपंचमी को शाम पांच बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए मिलता है। तो उसके उपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाइसेंस भी निरस्त किए जा सकते है।

By admin