HITMAN रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई दिनों से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, जिसके बाद रोहित शर्मा के रणजी खेलने को लेकर कई सवाल हुए कोच गंभीर ने भी रोहित शर्मा समेत टीम के बड़े खिलाड़ियों को रणजी खेलने की सलाह दी थी जिसके बाद अब फाइनल रोहित शर्मा ने रणजी खेलने का मन बना लिया है।

रोहित शर्मा अब पूरे 10 साल बाद रणजी खेलते हुए दिखाई देंगे रोहित शर्मा ने रणजी खेलने के लिए मुंबई क्रिकेट अकादमी को जानकारी दी है और आज से यानि मंगलवाल 14 जनवरी से रोहित ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है हालांकि रोहित कितने मैच रणजी के खेलेंगे ये अभी तय नहीं है सूत्रों के मुताबिक रोहित ने मुंबई क्रिकेट अकादमी को कहा कि वो मैच के शेड्यूल से पहले ही MCA को बता देंगे वो कितने मैच के लिए रहेंगे।

हालांकि रोहित शर्मा ने रणजी के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर किया गया था जिसके बाद उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर तमाम सवाल उठे थे लेकिन अब पूरे 10 साल बाद रोहित शर्मा ने रणजी खेलने का मन बनाया है क्योंकि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की भी शुरूआत होनी है ऐसे में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित के लिए रणजी में हाथ साफ करने का अच्छा मौका है साथ ही उनके फैंस के लिए अच्छी खबर भी है क्योंकि जब-जह रोहित शर्मा मुंबई के घरेलू क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने आते है फैंस उन्हे देखने के लिए जरूर पहुंचते है।