गीदड़ की जब मौत आती है तो वो शहर की तरफ भागता है…यही कहावत अब बांग्लादेश पर फिट बैठती है…क्योंकि बांग्लदेश की अब मौत आई है तो वो चीन की तरफ भागा है…पाकिस्तान की भी मौत आई थी तो वो चीन की तरफ भागा था…अब वो आटे के लिए मोहताज है…और ऐसा लगता है कि बांग्लादेश के भी यही हालाता होने वाले हैं…क्योंकि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे…दरअसल चीन पहुंचे से मुहम्मद यूनुस ने एक ऐसी हरकत की है..जो भारत को बिल्कुल बरदाश्त नहीं है…दरअसल मुहम्मद यूनुस ने चीन से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का हवाला देकर अपनी अर्थव्यवस्था को विस्तार देने की बात कही है…भारतीय नेताओं ने यूनुस के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया है… मुहम्मद यूनुस की इस टिप्पणी पर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जवाब देते हुए कहा कि उनका ये बयान अतिनिंदनीय और आक्रामक करार दिया है…