Himani Narwal

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह नीले रंग के लावारिस सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बता दें कि, बस स्टैंड पर जब राहगीरों ने सूटकेस देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में जब पुलिस पहुंची और सूटकेस खोला गया तो देखकर सभी के होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर युवती को चुन्नी से बांधा हुआ था हाथों में मेहंदी के निशान थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि पहले बेरहमी से हत्या की गई और बाद में लाश को सूटकेस में बंद कर दिया गया।

Himani Narwal

वहीं, पहले तो मृतका की पहचान को लेकर सस्पेंस बना रहा लेकिन पुलिस ने खुलासा किया और कहा कि, यह कांग्रेस के नेत्री हिमानी नरवाल की लाश है। बता दें कि, सोशल मीडिया पर हिमानी की कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ कई तस्वीरें है जिनमें राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा शामिल है।

बता दें कि, एफएसएल और सांपला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो यह पता लगा कि, हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि हत्या की क्या वजह हो सकती है ? क्या यह कोई निजी साजिश थी या कोई अन्य साजिश ? सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल हमें कोई राजनीतिक एंगल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हम सभी एंगलों की जांच कर रहे हैं। मामले को सुलझाने के लिए टीमें बनाई गई हैं जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमानी कांग्रेस की मेहनती कार्यकर्ता थीं। हिमानी की हत्या एक गंभीर मामला है और इसकी जांच SIT से करवाई जानी चाहिए। बता दें कि, हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं। पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से भी वह जुड़ी हुई थीं।

ये भी पढ़ें:

पेपर लीक मामले में CM सैनी ने लिया बड़ा एक्शन

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *