हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह नीले रंग के लावारिस सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बता दें कि, बस स्टैंड पर जब राहगीरों ने सूटकेस देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में जब पुलिस पहुंची और सूटकेस खोला गया तो देखकर सभी के होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर युवती को चुन्नी से बांधा हुआ था हाथों में मेहंदी के निशान थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि पहले बेरहमी से हत्या की गई और बाद में लाश को सूटकेस में बंद कर दिया गया।
वहीं, पहले तो मृतका की पहचान को लेकर सस्पेंस बना रहा लेकिन पुलिस ने खुलासा किया और कहा कि, यह कांग्रेस के नेत्री हिमानी नरवाल की लाश है। बता दें कि, सोशल मीडिया पर हिमानी की कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ कई तस्वीरें है जिनमें राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा शामिल है।
बता दें कि, एफएसएल और सांपला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो यह पता लगा कि, हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि हत्या की क्या वजह हो सकती है ? क्या यह कोई निजी साजिश थी या कोई अन्य साजिश ? सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल हमें कोई राजनीतिक एंगल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हम सभी एंगलों की जांच कर रहे हैं। मामले को सुलझाने के लिए टीमें बनाई गई हैं जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमानी कांग्रेस की मेहनती कार्यकर्ता थीं। हिमानी की हत्या एक गंभीर मामला है और इसकी जांच SIT से करवाई जानी चाहिए। बता दें कि, हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं। पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से भी वह जुड़ी हुई थीं।