Himachal Political Crisis: हिमाचल का सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक तरफ खबरें है कि प्रतिभा सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में हिमाचल कांग्रेस के 3 निर्दलीय विधायक- आशीष शर्मा, के.एल. ठाकुर और होशियार सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस के 6 बागी नेताओं ने आज दोपहर दिल्ली में बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल ने कमल थाम लिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और हिमाचल से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हिमाचल में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के क्रॉस वोटिंग में कांग्रेस के 6 विधायकों ने  और 3 निर्दलीय विधायकों ने भी अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार को दिया था, जिसके बाद से ही प्रदेश के सियासत में सरगर्मियां तेज हो गई थी और बागी विधायकों की सदस्या रद्द कर दी गई थी।

प्रदेश की 6 विधानसभा सीटें खाली हुई हैं, जिससे अब लोकसा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने हैं। प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर सातवों चरण में एक 1 जून को इन छह, धर्मशाला, लाहौल स्पीति, बड़सर, कुटलेहड़, गगरेट और सुजानपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. लेकिन अब यह माना जा रहा है कि देहरा, हमीरपुर सदर और नालागढ़ के विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है तो अब सभी नौ जगह उपचुनाव होंगे। हालांकि, तीन सीटों पर अभी आयोग की तरफ से घोषणा होगी, तभी चुनाव करवाए जाएंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *