Himachal News Himachal News

Himachal News : हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन ने शुक्रवार को मंडी में रैली निकाल रहे है। प्रदर्शन रैली मंडी शहर से सकोडी चौक की तरफ बढ़ रही है। हिंदू संगठन की इस रैली को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की। वहीं, अब ये रैली जेल रोड स्थित सकोडी चौक के पास पहुंचने वाली है पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। पुलिस द्वारा यहां पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है। बता दें कि, मंडी में इस जबरदस्त बवाल के बाद मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी। मस्जिद को सील किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, मंडी में अवैध निर्माण की बात सामने आई है। इस विवाद को लेकर कमेटी बनाई जाएगी यह शांति प्रिय राज्य है जहां पर सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। किसी भी धर्म और जाति को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी हम कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।Himachal News

By admin