HILL STATION: गर्मियों में जाएं इन हिल स्टेशन पर घूमनेHILL STATION: गर्मियों में जाएं इन हिल स्टेशन पर घूमने

HILL STATION: गर्मियों में जाएं इन हिल स्टेशन पर घूमने

फुल गर्मियां आई नहीं है कि गर्मी ने अभी से परेशान करना शुरू कर दिया है। वैसे तो अब मार्च एंड चल रहा है और सभी बच्चों के रिजल्ट आने वाले हैं और बच्चों ने अच्छे मार्क्स लाने पर आपसे कहीं ना कहीं घूमने की डिमांड तो जरूर रखी होगी।

तो अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर बच्चों को इस भरी गर्मी में कहां पर घूमने लेकर जाया जाएं। तो आपकी इस दिक्कत को मैं ठीक कर देती हूं और बता देती हूं आपको कुछ ऐसी जगहें जहां आप अपने बच्चों को लेकर जरूर जा सकते हैं। और गर्मियों की इस चिलचिलाती धूप से बचने के लिए हिल स्टेशनों की सैर से बेहतर और क्या हो सकता है।

हालाकि‍ जब भी हिल स्टेशन की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में शिमला-मनाली और नैनीताल का ही ख्‍याल आता है। इनकी खूबसूरती बेशक लाजवाब है, लेकिन अब ये बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गए हैं। अगर आप इस बार गर्मियों की छुट्टियों में किसी कम भीड़भाड़ वाले, शांत और नैचुरल ब्यूटी से भरपूर हिल स्टेशनों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको कुछ नए विकल्पों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

भारत में कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जो शिमला-मनाली की तरह ही ठंडी वादियों और शानदार नजारों से भरे हुए हैं। यहां न सिर्फ आपको प्रकृति के करीब रहने का मौका मिलेगा, बल्कि शांति और सुकून भी मिलेगा। तो अगर आप भी इस बार अपनी समर वेकेशन को खास बनाना चाहते हैं तो आइए आज की इस वीडियो में जान लेते हैं शिमला-मनाली से हटकर उन हिल स्टेशनों के बारे में जहां जाकर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं पहली जगह है

दार्जिलिंग

West Bengal में बसा दार्जिलिंग बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशनों में से एक है। अप्रैल-मई में घूमने के लिए ये जगह एकदम परफेक्‍ट है। ये हिल स्‍टेशन अपने हरे-भरे चाय के बागानों के लिए फेमस है। इसकी खूबसूरती ऐसी है कि, विदेशी पर्यटकों को भी ये अपनी ओर आकर्षित करती है। आप दार्जिलिं‍ग जब भी जाएं तो टाइगर हिल, रॉक गार्डन, हैप्पी वैली टी एस्टेट, दार्जिलिंग रोपवे, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे जरूर एक्‍सप्‍लोर करें। आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
ऊटी

गर्मी के मौसम में घूमने के लि‍हाज से ऊटी सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। ये जगह कॉफी और चाय के बागानों के लिए मशहूर है। गर्मी में सुकून पाना है तो आपको एक बार ऊटी जरूर जाना चाहिए। ये जगह हनीमून के लिए भी परफेक्‍ट है। यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और ठंडी हवाएं आपको एक अलग सा सुकून देंगे। आप यहां खुद को बादलों से भी ऊपर देख सकते हैं।
लेह-लद्दाख

अगर आप अपनी यात्रा को रोमांचक बनाना चाहते हैं तो आपको लेह लद्दाख घूमने की प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। ये दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। यहां की क्रिस्टल-क्लियर झीलें, शांत तिब्बती मठ और मौसम का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं। यकीन मानिए ये आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे।
कश्‍मीर
कश्‍मीर को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है। यहां जाकर आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी। आपका तन मन रोमांच से भर जाएगा। अगर आप गर्मी में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप कश्‍मीर का प्‍लान जरूर बनाएं। आप यहां श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं। इससे आपकी यात्रा जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *