राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्ली में मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। इस दौरान कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। वहीं, दिल्ली के कई अन्य इलाकों में बारिश नहीं हूई। गाजियाबाद और नोएडा सहित NCR के इलाकों में बारिश हुई। वहीं, जलभराव होने के कारण मिंटो रोड में पूरा का पूरा ऑटो पानी में समा गया।
बता दें कि, डीयू और पीतमपुरा में तकरीबन 2 घंटे में 5 सेमी से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है।