देश की राजधानी दिल्ली सहित उसके आस-पास के इलाकों में गर्मी की तपिश अब लोगों को झुलासे लगी है। दिन में तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहने की आशंका जताई है। वहीं, लोगों से दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह भी दी है।
आईएमडी के मुताबिक शनिवार यानि 5 अप्रैल को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, इसके साथ अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति का भी अनुमान है। इस दौरान दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। दिल्ली में अगले पांच दिन तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। 40 से 42 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है और आसमान साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री ज्या है। दिल्ली के रिज इलाकों में तापमान में इजाफा देखने को मिला है। आईएमडी (IMD) ने कहा कि दिन में आर्द्रता का स्तर 47 फीसदी और 18 फीसदी के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 219 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रहा। IMD ने ये भी कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले छह दिनों में लू चलने की संभावना है।