राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज हवाएं चल रही है जिससे सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होता है तो वहीं, दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास होता है। वहीं, मौसम विभाग ने होली के दिन दिल्ली में बारिश होने की आशंका जताई है लेकिन इससे भी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग की माने तो आज यानि मंगलावर को दिन के समय तेज हवाएं चलेगी जिससे राजधानी का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, दिल्ली में एक पश्चिमी विक्षोभ का 13 से 15 मार्च तक असर देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है और हल्की बारिश भी हो सकती है।
वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही, 24 घंटे के औसत के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 197 रहा। बता दें कि, दिल्ली मानक वेधशाला के मुताबिक सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम का इस सीजन का दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।