Delhi NCR : में बढ़ी गर्मी, जानिए कब होगी बारिश?राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में बीते तीन दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। बीते सोमवार को तापमान और बढ़ गया, इस दौरान 36 डिग्री का पूर्वानुमान किया गया लेकिन यह 1 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने बताा कि, मंगलवार को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार है और तापमान 37 डिग्री तक रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर को बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान में मामूली सी गिरावट आ सकती है। हालांकि, 26 सितंबर को 25 से 30 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।Delhi NCR
वहीं, तीन दिन की हल्की बारिश का सिलसिला थमेगा और 29 सितंबर को फिर तापमान कुछ बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।Delhi NCR