पंजाब

पंजाब और लखनऊ के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को 8 विकेट से मात दी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली इस हार के बाद वो अंकतालिक में छठे स्थान पर आ गई है तो वहीं, पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है और अब वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है।

ipl 2025 after pbks beat lsg did sanjiv goenka scold rishabh pant repeated the season like kl rahul IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका ने लगाई ऋषभ पंत को फटकार? केएल राहुल जैसा सीन दोहराया; आए ऐसे रिएक्शन

वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भी इन दिनों खराब फार्म से जूझ रहे है। तीनों ही मुकाबलों में वो बल्लों से कुछ खास नहीं कर पाए है। बता दें कि, पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद एलएसजी के सह-मालिक संजीव गोयनका भी ऋषभ पंत से भी बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले सीजन केएल राहुल की तरह ऋषभ पंत की भी क्लास लगते दिखी। फैंस इस पर कई तरह के कयास लगा रहे हैं।

क्या बोले कप्तान ऋषभ पंत?

पंजाब किंग्स के हाथों मिला हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि, ‘यह (टोटल) पर्याप्त नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अभी हम अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. विकेट थोड़ा धीमा था। गेंद रुककर आ रही थी, हमें इस खेल से सीखना है और आगे बढ़ना है। बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।’

आपको बता दें कि, यह मुकाबाला आईपीएल 2025 के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच था। एक तरफ जहां अय्यर की पंजाब किंग्स थी तो दूसरी तरफ 27 करोड़ में लखनऊ ने ऋषभ पंत को खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया।

पहले लगाया था गले और अब फटकार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ वापसी की। इसके बाद वह पंत को गले लगाते दिख थे, लेकिन मंगलवार को पंजाब के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बातचीत के दौरान एलएसजी के सह-मालिक पंत पर उंगली उठाते हुए भी दिखाई दिए। गोयनका और पंत के बीच हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:

FARIDABAD NEWS: झील में नहाते समय युवक की मौत, दोस्त नहीं बचा पाए जान

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *