कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘डरो मत भागो मत’. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि उनसे पूछिए, वो खुद ही भागकर वाराणसी आए ना. राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार की सुबह कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली को लेकर सस्पेंस खत्म करते हुए कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया था. राहुल गांधी को जहां रायबरेली से तो अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
भाजपा ने राहुल गांधी को अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ाने के कांग्रेस के फैसले पर कटाक्ष किया. पश्चिम बंगाल में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे जो अमेठी हारने के बाद वायनाड चले गए, वे रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने पहले ही उस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. उन्होंने कहा कि अमेठी में गांधी परिवार का चुनाव मैदान में मौजूद न होना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस ने सीट पर मतदान से पहले ही अमेठी में अपनी हार स्वीकार कर ली है.
वहीं, 3 मई को ही गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. दोनों संसदीय क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होना है. उधर, शुक्रवार को ही बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने भी रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि दिनेश प्रताप 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे.