Hathras News: दिल्ली भागा मुख्य आरोपी अब UP पुलिस की हिरासत मेंHathras News: दिल्ली भागा मुख्य आरोपी अब UP पुलिस की हिरासत में

हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर घटना के बाद दिल्ली फरार हो गया था लेकिन शुक्रवार की देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि, हाथरस में मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, मधुकर के वकील ए पी सिंह ने शुक्रवार देर रात दावा किया था कि उनके मुवक्किल ने दिल्ली में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मधुकर को हाथरस पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ (एसओजी) की टीम ने हिरासत में लिया।

हाथरस में एक अन्य पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, ‘‘उसे (मधुकर को) नजफगढ़ इलाके के पास दिल्ली से हिरासत में लिया गया।’’ हालांकि, पुलिस ने सत्संग के मुख्य सेवादार मधुकर की गिरफ्तारी की अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। घटना के सिलसिले में हाथरस के सिकंदरा राऊ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में वह एकमात्र नामजद आरोपी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *