उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इसको लेकर एक एडवाजरी जारी की गई है और कहा कि ये सिर्फ और सिर्फ फेक खबर है। ऐसी खबरों पर विश्वास ना करे महाकुंभ अपने तय समय यानि 26 फरवरी को ही सामाप्त होगा। शिवरात्रि वाले दिन ही महाकुंभ की डेट आगे बढ़ाने को लेकर प्रयागराज के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार माधव ने स्पष्ट करते कहा कि हम हर संभव श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। वहीं निश्चित 26 तारीख को महाशिवरात्रि शिवरात्रि के स्नान के बाद महाकुंभ का समापन होना है। इसकी कोई डेट आगे नहीं बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही लगभग 36 दिनों में 54 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम पर आस्था की डूबकी लगा ली है। यह दुनिया के किसी स्थान पर 36 दिनों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा संख्या है और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
https://youtu.be/ry4LOf_YFrY