विपुल गोयल

बुधवार को हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री विपुल गोयल ने ठोस कचरा उठाने वाली कंपनियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गोवा, मुंबई, नासिक, पुणे, चेन्नई और दिल्ली नगर निगमों में कचरा प्रबंधन के कार्यों में लगी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसमें उन्होंने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया और हरियाणा में काम करने की इच्छा जाहिर की।

बता दें कि,शहरी स्थानीय निकाय विभाग शहरों में सफाई करने के लिए नई कंपनियों से करार करेगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कचरा सफाई करने वाली कंपनियों को बेहतर वातावरण प्रदान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा दिए गए सुझावों को आगामी तीन दिन के अंदर अध्ययन कर फिर से अगली बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा के 22 जिलों में 11 नगर निगम, 23 नगर परिषद तथा 53 नगर पालिकाएं हैं। इनमें करीब 1 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं। वहीं, इस बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, निदेशक पंकज और संयुक्त निदेशक कंवर सिंह सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम में अभी घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए कोई कंपनी नहीं है।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका, KL Rahul ने दिखान वनमैन Show

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *