हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा और फिर उसे पिकअप गाड़ी के आगे फेंककर कुचल दिया। इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर किस कदर दहशत फैला रहे हैं। थोड़ी देर बाद ही पिकअप गाड़ी से युवक को कुचलकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार की करीब 2:30 बजे रेवाड़ी के कुंड बैरियड की है। रेवाड़ी-नारनौल हाइवे स्थित कुंड बैरियल पर बनी मार्केट में बदमाशों ने तांडव मचाया।
घटना में घायल अंकित रेवाड़ी के ही पाडला गांव का रहने वाला है। वह रेवाड़ी की ब्रांच मार्केट में कोचिंग सेंटर में पढ़ता है। घायल अंकित को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं। दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। सीसीटीवी में जिन दो युवकों को पिकअप गाड़ी कुचल रही है, वे वेदपाल और अंकित बताए गए हैं। इसके अलावा, शुभम नाम के युवक को चोट आई है। साथ ही वहां खड़ी महिला गिरने से घायल हुई है।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।