Haryana News: हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मशहूर सिंगर बी प्राक ने बधाई दी है। सिंगर ने उन्हें कॉल कर बधाई दी है। इसका वीडियो बीजेपी हरियाणा ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। बता दें कि, हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है जिसके बाद से ही बीजेपी नेताओं को बधाईयां मिल रही हैं।
दरअसल, सिंगर बी प्राक ने अनिल विज को बधाई देने के लिए कॉल किया था, इस दौरान अनिल विज के समर्थकों ने गाने की फरमाइश की। बी प्राक ने गाने की कुछ पक्तियां सुनाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल विज अपने समर्थकों के साथ बैठे हैं इस दौरान उनके मोबाइल पर बी प्राक उन्हें अपना मशहूर गाना ‘तेरी मिट्टी में मिली जावां’ गाना सुना रहे हैं।Haryana News
बता दें कि, इससे पहले चुनावी नतीजों के दौरान अनिल विज खुद भी गाने सुनाते दिखाई दिए थे। दरअसल, चुनावी रुझानों के दौरान जब अनिल विज आगे चल रहे थे। तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ज्यादा उछल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, उनकी उछल कूद कम हो रही है। इस मौके पर विज ने गाना भी गाया, जिसके बोल थे ‘चलता रहे ये कारवां, उम्र एक रवा का कारवां’।Haryana News