Haryana NewsHaryana News

Haryana News: पूर्व विधायक और सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पवार को मिली बड़ी राहतपंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पूर्व विधायक और सोनीपत से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र पवार को बड़ी राहत भी मिल गई है। हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज अवैध माइनिंग और मनी लांड्रिंग केस को खारिज कर दिया है हाई कोर्ट के जस्टिस महावीर सिंह संधू ने ओपन कोर्ट में फैसला सुनाते हुए ईडी द्वारा की गई सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी को अवैध करार दे दिया है।

बता दें कि, पूर्व विधायक पवार ने भी कोर्ट के सामने अपनी गिरफ्तारी को पूरी तरह अवैध बताया था। हाई कोर्ट में 16 सितंबर को बहस पूरी हुई थी इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था और 23 सितंबर की तारीख तय की गई थी। वहीं, आज सुबह सुरेंद्र पवार जेल से बाहर आ जाएंगे और अपने चुनाव प्रचार की कमान संभाल लेंगे।Haryana News

वही, अब कांग्रेस को भाजपा पर ईडी को लेकर हमला करने का मौका भी मिल गया है जिस तरह से भाजपा कांग्रेस को ईडी पर घेर रही थी अब कांग्रेस आसानी से पलटवार कर सकेगी यही कारण था कि कल उनके समर्थकों ने खुशी में नाचे भी और एक दूसरे का लड्डुओं से मुंह में मीठा करवाया ।Haryana News

By admin