Haryana News: उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए 24 अगस्त को हो सकती है BJP CEC की बैठकHaryana News: उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए 24 अगस्त को हो सकती है BJP CEC की बैठक

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए 24 अगस्त को BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सीईसी के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे।

वहीं, इनके अलावा हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी बिप्लव देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी इस बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।

बता दें कि, निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान एक ही चरण में एक अक्टूबर को होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *