(Haryana News) अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आप की हरियाणा इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि कंगना का बयान भाजपा की किसानों के प्रति ‘मानसिकता’ को प्रदर्शित करता है।
(Haryana News) आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जींद, यमुनानगर और पंचकूला सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि, कंगना रनौत ने कहा था कि यदि शीर्ष नेतृत्व पर्याप्त मजबूत नहीं रहा होता तो अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन से देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी।
(Haryana News) मंडी सीट से सांसद कंगना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किये गये एक वीडियो में आरोप लगाया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘‘शव लटके थे और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही थीं।’’