देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. अब तक 5 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. 25 मई को छठे चरण के लिए मतदान किया जाएगा, जिसमें राजधानी दिल्ली और हरियाणा सहित 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. वहीं छठे चरण में ही हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा.
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर कल यानी 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. कल प्रदेश के 2,01, 87,911 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 1,07,58,603 पुरुष, 94,28,841 महिला और 467 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं. वहीं करनाल विधानसभा सीट से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.
1. रोहतक- 19,13,628
2. भिवानी महेंद्रगढ़- 18,21,764
3. गुरुग्राम- 25,84,982
4. फरीदाबाद- 24,36,637
5. सोनीपत- 2,23,032
6. सिरसा- 19,41,319
7. हिसार- 17,99,539
8. अंबाला- 20,03,510
9. कुरुक्षेत्र- 17,99,822
10. करनाल- 21,09,702
हरियाणा में निर्वाचन आयोग और प्रसाशन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान पार्टियां आज शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी. मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग में हर स्तर के अधिकारी को सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के आदेश दिए हैं. 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मी (एसपीओ सहित), पैरामिलिट्री फोर्स की 112 कंपनियां, 24 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान राज्य के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंतर्राज्यीय(इंट्रा स्टेट) तथा अंतरराज्यीय(इंटर स्टेट) सीमाओं पर कुल 300 नाके लगाए गए हैं.
प्रदेश में मतदान के लिए 10 हजार 343 स्थानों पर कुल 20 हजार 6 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा, 1,362 स्थानों पर 3,033 मतदान केंद्रों को संवेदनशील(क्रिटिकल) माना गया है और 51 मतदान केंद्रों को वल्नरेबल माना गया है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश में 418 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 415 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 34 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई हैं.