हरियाणा से बड़ी खबर है. राज्य की जननायक जनता पार्टी (JJP) अपने बागी विधायकों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. पार्टी ने नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग को कानूनी नोटिस भेजा है. इतना ही नहीं पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी इन दोनों के खिलाफ पत्र लिखा है. पत्र में दोनों की सदस्यता खत्म करने की बात कही है. पार्टी की ओर से कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने ये नोटस जारी किया है. सिंह ने नोटिस में आरोप लगाया है कि इ दोनों विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगे. इतना ही नहीं इन दोनों ने चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के साथ मंच भी साझा किया.
सिंह ने पत्र लिखकर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को बताया कि दोनों विधायक काफी समय से सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन कर रहे थे. उनकी इन गतिविधियों के चलते उन्हें 2-3 बार पार्टी की तरफ से नोटिस भी दिया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. अंततः दल बदल कानून के तहत उनके खिलाफ याचिका लगाई गई है. इसके इलावा विधायक देवेंद्र बबली को भी पार्टी के खिलाफ बोलने पर पार्टी की तरफ से नोटिस दिया गया है. हालांकि, बबली ने अभी तक किसी अन्य पार्टी की रैली में स्टेज साझा नहीं किया है. इसके चलते उनके खिलाफ अभी तक उनके खिलाफ दल बदल कानून को लागू नहीं किया गया.