हरियाणा

हरियाणा में ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद चालान न भरने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस अब सख्ती करने जा रही है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में अगर यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने पर आपका चालान काटा है और 90 दिन बाद भी आपने चालान नहीं भरा तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है।

बता दें कि, 90 दिन बाद भी चालान नहीं भरा गया तो यातायात पुलिस अब ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करेगी। हरियाणा पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को लेकर एक्शन मोड़ में आ गई है…पुलिस की ओर से चालान कटने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करने के साथ ही जल्द चालान भरने की अपील भी की गई है।

यातायात पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि चालान का भुगतान 90 दिन के अन्दर नहीं करते हैं तो धारा 167 (8) केन्द्रीय मोटर अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर पुलिस आपके वाहन को जब्त कर सकती है। ऐसे में पुलिस की लोगों को सलाह है कि वे समय रहते अपने चालान का भुगतान करें। जिन लोगों के चालान बकाया हैं, उन्हें 10 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस दौरान चालान न भरने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

दुर्लभ ऑपरेशन के चलते शरीर में कुल 5 गुर्दे, सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

लहंगा पड़ा दुल्हे को बहुत महंगा ,दुल्हन ने किया शादी से इनकार ,40 हजार लेकर हुआ निपटारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *