अंतिम चरण में हरियाणा निकाय चुनाव, BJP के प्रत्याशियों का धुआंधार प्रचार

हरियाणा निकाय चुनाव के प्रचार अंतिम चरण में सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है ताकि निकाय चुनाव का किला फतेह कर पाए बीजेपी दावा कर रही है विधानसभा के बाद निकाय में भी कमल खिलने वाला है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर केंद्रीय मंत्री.. पार्टी के सीनियर नेता अलग-अलग वार्ड में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार कर रहे है इसी कड़ी में फरीदाबाद के वार्ड नंबर 21 से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह भड़ाना के लिए मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने वीरेंद्र सिंह भड़ाना के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से वोट की अपील की..
फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी.. और बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह भड़ाना के समर्थन में काफी लोग पहुंचे, और उनका स्वागत किया.. वार्ड नंबर 21 से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा.. 2 मार्च को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी. फैसला आपके हाथ में है. साथ ही वींरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि. फरीदाबाद में विकास कार्य को रोकने नहीं दिया है. और अब निकाय चुनाव में भी कमल खिलेगा जिसके बाद प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के बाद विकास की ये रफ्तार और तेज होगा.
मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि.. जिस तरह से फरीदाबाद और प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में अपना प्यार दिया है. उसी प्यार को बनाए रखे.. ताकि निकाय चुनाव में भी बीजेपी की जीत हो. निकाय चुनाव के लिए हरियाणा में 2 मार्च को वोटिंग होगी और 12 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे लेकिन सीधे तौर पर देखा जाए तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर थी और अब निकाय चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर देखी जा रही है.. हालांकि इनेलो ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का एलान जरूर किया है. लेकिन चुनाव प्रचार में चौटाला परिवार गायब है…।

अंतिम चरण में हरियाणा निकाय चुनाव, BJP के प्रत्याशियों का धुआंधार प्रचार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *