Haryana में आ गया है नया Helicopter | CM Nayab Saini | Channel 4 News IndiaHaryana में आ गया है नया Helicopter | CM Nayab Saini | Channel 4 News India

हरियाणा सरकार की ओर से नया हेलिकॉप्टर खरीदा गया है। जिसमें बैठने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर मौजूद रहे। हेलिकॉप्टर की कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नए हेलिकॉप्टर को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि, पिछले कुछ समय से हेलिकॉप्टर दिक्कत कर रहा था और काफी पुराना होने की वजह से सेफ्टी का भी इश्यू था। सरकार विचार कर रही थी कि नया हेलिकॉप्टर आए। इसके लिए मैं विभाग के अधिकारियों को बधाई देता हूं।

वहीं, इस मौके पर मौजूद रहे, हरियाणा के सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने नए हेलीकॉप्टर की खरीद को लेकर कहा कि, लंबे समय से नए हेलीकॉप्टर की मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। पुराना हेलीकॉप्टर 15 साल पुराना हो चुका था। डिपार्टमेंट की रिकमंडेशन थी कि इसको बदला जाए जिसके बाद इसकी खरीद हुई है। वहीं, उन्होंने कहा कि, इसकी कीमत पुराने हेलीकॉप्टर को बेचने की कीमत और नए की खरीद को देखकर बता दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी जिस हेलिकॉप्टर पर उड़ेंगे उसकी मंजूरी पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर सरकार में दी गई थी। ये हेलिकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा आया है। CM मनोहर लाल खट्‌टर की अगुआई वाली सरकार ने इस खरीद को 2 साल पहले हाई लेवल परचेज कमेटी की मंजूरी दी थी। हालांकि, पहले वित्त विभाग ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद खरीद का मामला लटक गया था। इसके बाद नए सिरे से बातचीत के बाद हाई लेवल परचेज कमेटी ने खरीद की मंजूरी दी थी।

By admin