Haryana ElectionHaryana Election

Haryana Election : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार की शाम यहां बैठक हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य इस बैठक में शामिल हुए।

वहीं, हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी बिप्लव देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। भाजपा मुख्यालय में हुई यह बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली।Haryana Election

भाजपा कोर समूह की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय टीम को राज्य के राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। अब केंद्रीय चुनाव समिति (विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों पर) अंतिम फैसला करेगी।’’Haryana Election

बता दें कि, हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है और 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित हो जाएंगे।

By admin